Gopalganj News: मरीजों से मिलकर डीएम ने सुनी उनकी समस्याएं

Wed, 13 Apr 2016

मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मरीजों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहां मौजूद संसाधनों का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन डा. मदेश्वर प्रसाद शर्मा को कई निर्देश दिए।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी राहुल कुमार पल्स पोलिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करने सदर अस्पताल पहुंचे थे। इस अभियान का उद्घाटन करने के बाद डीएम सदर अस्पताल परिसर में बने नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां भर्ती लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इसके साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन से नशा मुक्ति केंद्र की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। यहां भर्ती लोगों के पास हमेशा एक स्वास्थ कर्मी को रहने का भी निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक मरीज से कहा कि गांव में अगर कोई अन्य व्यक्ति शराब पीने का आदी हो तो उसे भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने के लिए प्रेरित करें। ताकि सरकार के इस पहल को आगे बढ़ाया जा सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसी कैमरे की भी जांच किया। चिकित्सक तथा अन्य कर्मियों की हाजरी रजिस्टर को भी उन्होंने देखा।

पोषण पुर्नवास केंद्र के कर्मी को लगी फटकार

नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जब जिलाधिकारी पोषण पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां बिजली कटी थी। इस केंद्र में मात्र दो महिला ही अपने बच्चों को लेकर भर्ती थी। यहां की व्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी ने इस केंद्र में तैनात एनएम तथा चिकित्सक को बुलाने का निर्देश सीएस को दिया। लेकिन दस मिनट बाद भी कोई वहां नहीं पहुंचा तो जिलाधिकारी ने वहां मौजूद एक कर्मी को फटकार लगाते हुए सीएस को चिकित्सक तथा एएनएम पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

Ads:






Ads Enquiry