Gopalganj News: थावे महोत्सव में रंग भरेगी फूलों की होली

Wed, 13 Apr 2016

सूबे के पर्यटन मंत्री आगामी 15 अप्रैल को थावे महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव व देश व प्रदेश के कई बड़े कलाकार शिरकत करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इस महोत्सव को तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान देश के कई कलाकार अपनी गायन व नृत्य कला प्रस्तुत करेंगे।

प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियों की मानें तो 15 व 16 अप्रैल को दो दिनों का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 अप्रैल को गटका व बिहू, डेढि़या व गरबा नृत्य के अलावा नीतू कुमारी नूतन का भोजपुरी गायन व बालीवुड के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित होगा। जबकि 16 अप्रैल को छऊ नृत्य के अलावा हिमांशु मोहन मिश्र का भजन गायन, गीतांजली शर्मा का मयूर नृत्य व फूलों की होली का कार्यक्रम तथा मेघ धनूष रॉक बैंड की प्रस्तुति का कार्यक्रम होगा। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष तृप्ति शाक्या तथा भजन सम्राट अनूप जलोटा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर थावे दुर्गा मंदिर व आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किये जा रहे हैं।

होमगार्ड मैदान में होगा कार्यक्रम

महोत्सव पर कार्यक्रम थावे स्थित होमगार्ड मैदान में आयोजित किये जाएंगे। दो दिनों के इस कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर कई स्थानों पर ड्राप गेट बनाये जा रहे हैं। अलावा इसके इस साल भव्य पंडाल तथा दो आकर्षक गेट का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन

इस साल थावे महोत्सव का उद्घाटन सूबे के पर्यटन करेंगे। अलावा इसके इस मौके पर सारण के आयुक्त व डीआइजी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी सांसद, सभी विधायक व विधान पार्षदों को भी आमंत्रित जा रहा है।

थावे महोत्सव का कार्यक्रम

:: 15 अप्रैल का कार्यक्रम ::

* उद्घाटन कार्यक्रम।

* गटका नृत्य।

* बिहू नृत्य।

* नीतू कुमारी नूतन का भोजपुरी गायन।

* थावे महाआरती।

* डेढि़या नृत्य।

* गरबा नृत्य।

* बालीवुड कलाकारों का गायन कार्यक्रम।

:: 16 अप्रैल का कार्यक्रम ::

* स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम।

* छऊ नृत्य।

* हिमांशु मोहन मिश्र का भजन गायन।

* गीतांजलि शर्मा का मयूर नृत्य व फूलों की होली।

* मेघ धनुष रॉक बैंड की प्रस्तुति।

Ads:






Ads Enquiry