Gopalganj News: सड़क निर्माण की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Wed, 15 Jun 2016

विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया खास गांव में सड़क की बदहाल स्थिति में सुधार कराने तथा उसका नए सिरे से निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क के दोनों तरफ बांस लगाकर आवागमन बाधित कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का ने आरोप लगाया कि सिपाया खास गांव की सड़क की स्थिति बेहद खराब है और मामूली बरसात में भी इस सड़क पर कीचड़ व जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने सड़क पर जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने तथा इसका नए सिरे से निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि थोड़ी सी बरसात में भी यह सड़क पोखरे का रूप ले लेती है। जिससे ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। बुधवार को प्रदर्शन में गांव के तमाम ग्रामीण शामिल हुए। बाद में कुछ वरिष्ठ लोगों के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण अपने घरों को लौटे और निर्णय लिया कि अगर इस रोड की मरम्मत व नए सिरे से निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है तो वे वृहद आंदोलन करेंगे।

Ads:






Ads Enquiry