Fri, 03 Jun 2016
पंचदेवरी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक का एटीएम तीन माह से बंद पड़ा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एटीएम बंद रहने से नाराज लोगों का कहना है कि अगर अगर एटीएम बंद ही रखना तो इसे लगाने की क्या जरुरत थी। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम की देखरेख एनसीआर द्वारा की जाती है। मार्च में कैश लोड़िग का अनुबंध समाप्त हो गया था। अब फिर से अनुबंध हो गया है। शीघ्र ही एटीएम को चालू कर दिया जाएगा।