Mon, 23 May 2016
अपना घर बनवाने के लिए पंचदेवरी के सेंट्रल बैंक की शाखा से पैसा निकालने आई एक महिला को झांसा देकर उचक्कों ने 11 हजार रुपये उड़ा लिए। बताया जाता है कि स्वर्गीय लालमन चौधरी की पत्नी फतिंगी अपने पुत्र हरकेश यादव के साथ सोमवार को पंचदेवरी के सीबीआइ शाखा पहुंची। बैंक से तीस हजार रुपये निकालने के बाद महिला का पुत्र उन्हें छोड़ कर घर चला गया। अपने पुत्र के घर जाने के बाद महिला बैंक में बैठकर रुपये गिनने लगीं। इसी बीच वहां एक युवक पहुंच गया और कहा कि नोट जाली लग रहा है। युवक ने महिला को झांसा दिया कि कितने नोट जाली हैं, वह उसे देखने के बाद बता देगा। झांसे में आई महिला ने युवक को अपने रुपये दे दिए। कुछ देर गिनती करने के बाद युवक ने महिला को यह कहते हुए रुपये लौटा दिए कि सभी सही हैं। युवक के जाने के बाद महिला ने जब फिर से नोट को गिनना शुरू किया तो 11 हजार रुपये गायब थे। शाखा प्रबंधक शिवजी प्रसाद ने बताया कि इस तरह की यह पहली घटना है। वैसे इस बैंक में कोई गार्ड नहीं है। थाने से होमगार्ड की ड्यूटी लगी है। उससे पूछताछ की जाएगी।