Mon, 23 May 2016
थाना क्षेत्र के टेंगराही गांव के समीप एनएच 28 पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक निजी स्कूल के संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रामपुर खजुरिया निवासी नागेंद्र सिंह का मसूरिया बाजार में निजी विद्यालय है। सोमवार को ये बाइक से स्कूल से अपने घर लौट रहे थे। टेंगराही गांव के समीप एनएच 28 पर एक ट्रक ने बाइक का ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई।