Mon, 23 May 2016
रविवार को मतदान के दौरान प्रखंड के खैरा मलिकाना गांव स्थित बूथ पर हुई मारपीट से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 58 (महम्मदपुर लखनपुर) को जाम कर दिया। ग्रामीण मतदान रद कर दुबारा मतदान करने की मांग कर रहे थे। हालांकि छह घंटे तक सड़क जाम होने के बाद मौके पर उपविकास आयुक्त देवानंद मिश्र, एसडीओ मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।
बताया जाता है कि रविवार को मतदान के दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खैरा मलिकाना के बूथ संख्या छह पर फर्जी मतदान करने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक मुखिया प्रत्याशी की मां सहित दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। इसी बीच कुछ लोग एक मतपेटी लेकर भाग गए। हालांकि पुलिस के दौड़ाने पर वे मतपेटी छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मतपेटी को बरामद कर लिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने ने सड़क जाम कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने महम्मदपुर लखनपुर पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच सूचना मिलने पर सीओ इंदू भूषण, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, महम्मदपुर, सिधवलिया, बरौली, कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करने का प्रयास शुरू किया। लेकिन ग्रामीण मतदान रद कर दुबारा चुनाव कराने की मांग पर डटे रहे। हालांकि छह घंटे तक चले जाम के बाद मौके पर पहुंचे उपविकास आयुक्त, एसडीएम तथा एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।