Wed, 04 May 2016
चौथे चरण में शुक्रवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार की शाम प्रचार को शोर थम गया। इसी बीच प्रखंड कार्यालय पर मतदान कर्मियों ने डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान किया। योगदान के बाद चुनाव कर्मियों को चुनाव से संबंधित पेपर उपलब्ध करा दिए गए। गुरुवार को मतदान कर्मियों को बैलेट बाक्स उपलब्ध करा दिया जाएगा और बैलेट बाक्स उपलब्ध होने के बाद चुनाव कर्मी क्लस्टर सेंटर के लिए रवाना होंगे। गुरुवार की रात चुनाव कर्मी क्लस्टर सेंटर पर ही गुजारेंगे और शुक्रवार की सुबह मतदान केंद्रों पर अपना योगदान देंगे। शुक्रवार की सुबह ही उन्हें मत पत्र उपलब्ध कराये जाएंगे। चुनाव को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रखंड का अधिकांश हिस्सा सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से लगे होने और पूर्वी क्षेत्र गंडक नदी के किनारे होने के कारण इस प्रखंड में चुनाव को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये है। मतदान को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए कुल चार सौ बत्तीस मतदान केंद्र और दस सहायक मतदान केंद्र बनाये गये है। कुल 442 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। सभी बूथों पर जिला पुलिस बल, बीएमपी और होमगार्ड के अलावा महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा गश्ती दल सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोन के दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ निगरानी करेंगे। सभी बूथों पर हथियार बंद पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रखंड को जीस जोन, सात सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके अलावा एक सौ बीस गश्ती दल दंडाधिकारी भी चुनाव के दिन चुनाव पर नजर रखेंगे। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जहां पांच पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति की सूचना नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराई जा सकती है जहां त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष बल और दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है।