Gopalganj News: 25 मई को एक साथ होगी हरेक प्रखंड में मतगणना

Wed, 13 Apr 2016

जिले में घोषित आठ चरण के पंचायत चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान 22 मई को समाप्त होने के बाद एक साथ सभी प्रखंडों में निर्धारित स्थान पर मतों की गणना की जाएगी। मतों की गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगी। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे। सभी प्रखंड में एक साथ सुबह आठ बजे मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतों की गणना का कार्य पूर्ण रूप से मतों की गणना समाप्ति तक जारी रहेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में आठ चरण में पंचायत चुनाव कराया जाना है। आठ चरण में जिले के सभी चौदह प्रखंड में चुनाव कराया जा रहा है। गणना के दौरान आने वाली समस्याओं के निबटारे के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रेक्षकों की तैनाती की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद जिला पंचायत कार्यालय गणना प्रेक्षकों की तैनाती कर रहा है।

एक मतदाता छह बैलेट पर डालेगा वोट

पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदाता को छह बैलेट पर मतदान करना होगा। सूत्रों की मानें तो प्रत्येक बूथ पर मतदाता को जिला परिषद के अलावा, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत सदस्य तथा पंच के पदों के लिए मतदान करना होगा। ऐसे में मतदान करने में भी अधिक वक्त लगेगा। ऐसे में एक बूथ पर अधिकतम 500 मतदाता को ही शामिल किया गया है।

किस प्रखंड में कहां होगी मतों की गणना

* विजयीपुर प्रखंड के लिए सहयोगी हाई स्कूल विजयीपुर।

* भोरे प्रखंड के लिए गांधी स्मारक हाई स्कूल भोरे।

* कटेया के लिए कन्या मध्य मध्य विद्यालय कटेया।

* पंचदेवरी के लिए उच्च विद्यालय जमुनहां।

* कुचायकोट के लिए राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बालक कुचायकोट।

* फुलवरिया के लिए नया प्रखंड भवन फुलवरिया।

* हथुआ के लिए गोपेश्वर कालेज हथुआ।

* उंचकागांव के लिए साहु जैन हाई स्कूल मीरगंज।

* गोपालगंज के लिए एमएम उर्दू हाई स्कूल तुरकहां।

* थावे के लिए मुखीराम हाई स्कूल थावे।

* मांझा के लिए माधव हाई स्कूल मांझा।

* बरौली के लिए हाई स्कूल बरौली।

* सिधवलिया के लिए हाई स्कूल महम्मदपुर टेकनवास।

* बैकुंठपुर के लिए ऋषिकुल हाई स्कूल रेवतिथ।

Ads:






Ads Enquiry