Tue, 03 May 2016
सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में वोटरों ने जोश दिखाया। इस चरण में शाम के पांच बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ। पांच बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। जिसके कारण यहां शाम के छह बजे के बाद तक मतदान होता रहा। इस चरण में हथुआ प्रखंड में अधिक मतदान हुआ। यहां कुल 58.2 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। जबकि फुलवरिया प्रखंड में 56.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन दोनों प्रखंड में भी 2011 में हुए पंचायत चुनाव के मुकाबले अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस चरण के मतदान के दौरान कई स्थानों पर छिटपुट मारपीट की घटनाएं हुई। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों व उसके समर्थकों ने मतदाताओं को डराने धमकाने की भी शिकायतें की। प्रशासन ने दावा किया कि तमाम शिकायतों की जांच जोनल व सेक्टर दंडाधिकारियों से कराया गया। लेकिन इनमें से अधिकांश आरोप निराधार मिले। तीसरे मतदान के दौरान करीब तीन दर्जन लोगों को मतदान में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया। जिलाधिकारी राहुल कुमार व एसपी रवि रंजन कुमार दोनों प्रखंड में मतदान के दौरान बूथों पर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लेने में लगे रहे।
इसके पूर्व सोमवार की सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के साथ ही मतदाताओं ने अपना पूरा जोश दिखाया। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचकर पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतिक्षा करते दिखे। सुबह के पहले घंटे में इन दोनों प्रखंड में मतदान की रफ्तार कुछ सुस्त रही। लेकिन दूसरे घंटे से इसमें तेजी आने लगी। तीसरे चरण में पूरे दिन बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी दिखी। दिन के 11 बजे तक करीब 22.5 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी। दिन के 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 29.75 रहा। जबकि शाम के पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 57 प्रतिशत रहा। जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कई बूथों पर शाम के छह बजे के बाद भी मतदाता बूथों पर पंक्ति में खड़े हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा कुछ और बढ़ सकता है।
कहां पड़ा कितना वोट
प्रखंड मतदान प्रतिशत
हथुआ 58.2
फुलवरिया 56.3
दोनों प्रखंड में प्रत्येक घंटे में मतदान का प्रतिशत
समय प्रतिशत
8 बजे 06.1
9 बजे 12.8
10 बजे 19.1
11 बजे 24.7
12 बजे 29.7
01 बजे 34.4
02 बजे 40.8
03 बजे 46.5
04 बजे 51.7
05 बजे 57.0