Sat, 23 Apr 2016
पंचायत चुनाव को लेकर धारा 107 के तहत नोटिस भेजने के बाद थाना में 110 लोगों ने बेल बांड भरा। इसके बाद एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार ने इन लोगों को जमानत दे दी। थाना प्रभारी मोहम्मद जकारिया ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फैजुल्लाहपुर, बंगरा, प्यारेपुर, खोमारीपुर, सत्तरघाट सहित दर्जनों गांवों में पुलिस गश्त लगा रही है। उन्होने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर इन इलाकों में पुलिस शांति समिति की बैठक भी कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।