Sun, 24 Apr 2016
क्लिनिक एस्टिबस्टिमेंट एक्ट के तहत निबंधन तथा आठ प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में जिले के निजी तथा सरकार अस्पताल के चिकित्सक आगामी तीस अप्रैल को हड़ताल पर रहेंगे। रविवार को आइएमए के जिलाध्यक्ष डा.वंशीधर मिश्र की अध्यक्षता में हुई चिकित्सकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिहार राज्य क्लिनिक एस्टिबलिस्टमेंट एक्ट का वर्तमान स्वरुप चिकित्सक तथा आम जनता विरोधी है। इस एक्ट के लागू हो जाने के बाद चिकित्सक तथा मरीजों के परिजनों का परस्पर सौहार्द विषाक्त हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कारपोरेट अस्पतालों के कारोबार को फलने फूलने के लिए यह एक्ट बनाया है। उन्होने जिले के आठ निजी अस्पतालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का विरोध करते हुए प्राथमिकी वापस लेने की मांग किया। बैठक में डा.बीडी मिश्र, डा. वैद्यनाथ सिंह, डा.चंद्रिका साह, डा.राजेंद्र ठाकुर, डा.सुनील कुमार रंजन सहित काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।