Tue, 26 Apr 2016
प्रखंड के खदही गांव में हाई वोल्टेज 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटने के बाद प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों को चालीस गांवों में कई दिनों से बिजली सप्लाई ठप हो गयी है। जिससे संबंधित गांवों के उपभोक्ता काफी परेशान है। वहीं बिजली विभाग अभी सप्लाई बहाल करने में अपने आप को असमर्थ बता रहा है। बताया जाता है कि खदहीं, सिसई, बगहवां व गोपालपुर के गांवों में खदहीं गांव से होकर 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। जो खदहीं गांव के समीप अचानक टूटकर गिर गया। इसके बाद से इसे दोबारा जोड़े जाने की कवायद अबतक पूर्ण नहीं होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।