Tue, 26 Apr 2016
नगर थाने की पुलिस ने अरार मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर स्मैक के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवकों के पास से पुलिस ने करीब तीन ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। दोनों युवकों को पुलिस ने सोमवार की शाम जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से अरार मोड़ पर स्मैक की बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने दल-बल के साथ छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन ग्राम स्मैक के अलावा तौल मशीन, मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवकों की पहचान अरार मोड़ निवासी अंजीत कुमार तथा बस स्टैंड के निवासी भोला राम के रूप में की गयी है। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।