Tue, 26 Apr 2016
दूसरे चरण में दो प्रखंड में चल रहे पंचायत चुनाव की तैयारियों का जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने कटेया व पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय में बनाए गये डिस्पैच सेंटर तथा वज्रगृह का भी जायजा लिया तथा कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पंचदेवरी तथा कटेया के बीडीओ को वज्रगृह सह मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग कराने तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के संबंध में निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर अबतक की गयी तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पंचदेवरी में भी अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय एसपी रवि रंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।