Wed, 25 May 2016
बुधवार को पंचायत चुनाव के मतों की गणना काफी सुस्त रफ्तार से प्रारंभ हुई। मतों की गणना में सुस्ती का आलम यह रहा कि कई प्रखंडों में शाम के पांच बजे तक सिर्फ एक पंचायत के मतों की गणना का कार्य पूर्ण किया गया। मतगणना में सुस्ती के कारण प्रत्याशी से लेकर समर्थक तक पूरे दिन बेचैन रहे।
जानकार सूत्रों ने बताया कि जिला पंचायत राज कार्यालय ने पहले दिन जिले के चौदह प्रखंड के कुल 54 पंचायतों में मतों की गणना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया था। बावजूद इसके जब मतों की गणना का कार्य प्रारंभ हुआ, तब से लगातार सुस्ती का माहौल कायम रहा। ऐसे में पहले दिन दोपहर बाद दो बजे तक कई प्रखंड में मुखिया व सरपंच का एक भी चुनाव परिणाम नहीं आया। यहां गणना में सुस्ती का आलम यह रहा कि पहले दिन दो-तीन प्रखंड को छोड़कर अधिकांश पंचायतों में शाम के पांच बजे तक सिर्फ एक-एक पंचायत में मतों की गणना का कार्य पूर्ण किया जा सका।
पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर निर्वाचित
पहले दिन मतों की गणना के बाद मुखिया पद के लिए कटेया प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत से मार्कण्डेय पाण्डेय उर्फ मुन्ना पांडेय, विजयीपुर के जगदीशपुर पंचायत से वृन्दा देवी, कुचायकोट प्रखंड के पुरखास पंचायत से मीनू राय, संगवाडीह से अनुप्रिया राय, उंचकागांव प्रखंड के बैरिया दुर्ग पंचायत से रंजीता देवी, उंचकागांव पंचायत से विनीता देवी, गोपालगंज के रामपुर टेंगराहीं से फुलमती देवी, बरौली प्रखंड के महोदीपुर पकड़िया से रामपृत चौधरी, भोरे के छठियांव से कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ चुन्नू मिश्र, कोरेया पंचायत से सुनील कुमार राय उर्फ टनु राय, फुलवरिया प्रखंड के गिदहां पंचायत से मोहम्मद अली अकबर अंसारी, पंचदेवरी प्रखंड के महुअवां पंचायत से विंध्याचल राम, थावे प्रखंड के इन्द्रवां एबादुल्लाह पंचायत से सुमित्रा देवी, सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत से शैलेश कुमार साह तथा बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी पंचायत से शंभू सहनी निर्वाचित घोषित किए गए।
सरपंच पद के लिए निर्वाचित
कटेया प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए राजेश राय, विजयीपुर प्रखंड के जगदीशपुर से विद्यावती देवी, कुचायकोट के संगवाडीह से ऊषा देवी, बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी से लालमणि देवी, फुलवरिया के गिदहां से हीरालाल माली, उंचकागांव प्रखंड के बैरिया दुर्ग से रोबिदा खातून, उंचकागांव से बेबी देवी, बरौली के महोदीपुर पकड़िया से रामायण चौधरी, भोरे प्रखंड के छठियांव से मधुबाला, कोरेया से घनश्याम मिश्र, पंचदेवरी के महुअवां से संगीता देवी, थावे प्रखंड के इन्द्रवां एबादुल्लाह पंचायत से ज्ञान्ती देवी, सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत से शंकर साह तथा गोपालगंज प्रखंड के रामपुर टेंगराहीं से पहवारी यादव निर्वाचित घोषित किए गए।
पंचायत समिति के लिए निर्वाचित
पंचायत समिति के लिए कई प्रत्याशी पहले दिन निर्वाचित घोषित किए गये। निर्वाचित लोगों में कुचायकोट प्रखंड के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से कुंती देवी, दो से बच्चा यादव, तीन से इन्दू देवी, गोपालगंज प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से रंजन कुमार मिश्र व दो से भागमती देवी, फुलवरिया प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक से पुष्पा यादव तथा दो से अमीरुद्दीन, उंचकागांव प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक से सरिता देवी व दो से उषा देवी, बैकुंठपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक से कुसुम देवी, बरौली के क्षेत्र संख्या एक से गीता देवी, भोरे के क्षेत्र संख्या एक से रंजू देवी व दो से अंजू देवी, पंचदेवरी प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक से अयोध्या सोनार तथा दो से अशोक राम, थावे प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक से लैला खातून तथा दो से गुड़िया, सिधवलिया प्रखंड के क्षेत्र संख्या एक से पियूष कुमार राय व दो से पूनम देवी निर्वाचित घोषित किए गए।