Wed, 25 May 2016
ताड़ी पीने वालों के खिलाफ अब उत्पाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर ताड़ी पीने के क्रम में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने कुछ ताड़ी भी जब्त किया है। उत्पाद विभाग ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से तीन बाइक भी बरामद किया है।
बताया जाता है कि शराब के बाद ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगने के बाद पहली बार उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को ताड़ी पीने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की। छापामारी के दौरान मांझा थाना के भोजपुरवां गांव के मनु कुमार श्रीवास्तव, मांझा थाना के भड़कुईयां गांव के सुरेश राम, भोजपुरवां गांव के अमीर हसन, सुशील सिंह व राजेश प्रसाद, मांझा थाना के बहोरा टोला गांव के बिगु पासी तथा जादोपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के सुनर राउत को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये सभी सात आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की शाम सीजेएम के समक्ष प्रस्तुत किया। जिन्हें बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।