Wed, 25 May 2016
नगर थाने की पुलिस ने एकडेरवां गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक चोरी की बाइक व कारतूस का मैगजीन बरामद किया। छापामारी के दौरान बाइक सवार युवक भाग निकलने में सफल हो गया।
जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवां गांव में छापा मारा। छापामारी के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आ रहे एक युवक को रोका। गाड़ी रुकते ही बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी डिक्की से कारतूस से भरा मैगजीन बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद की गई बाइक भी चोरी की है। पुलिस ने इस संबंध में भाग निकले एकडेरवां गांव के संजय कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।