Wed, 25 May 2016
दहेज में नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर बरौली थाना क्षेत्र के बेलसंड गांव की आमना खातून को उसकी ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बुधवार को महिला थाने में ससुराल के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के बेलसंड गांव के कयामत मियां की पुत्री आमना खातून की शादी सिवान जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के मोहम्मद मैनुद्दीन के साथ करीब दस-बारह साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर आमना को उसके पति व ससुराल के लोगों ने दहेज में नकदी नहीं लाने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद भी जब ससुराल के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो आमना को उसके पति व ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में थाने में पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मोहम्मद मैनुद्दीन के अलावा रोमन मियां, जैनुद्दीन मियां तथा जाकिर मियां सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।