बीते रविवार की शाम से मंगलवार तक हुई लगातार बारिश के कारण पानी के दबाव से बरौली के कल्याणपुर पंचायत में जलपुरवा से नधाना जाने वाली सड़क दस फीट में धंस गई। जिसे कई गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है। इस बीच मुखिया नीतू ¨सह से सड़क के धंसने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सड़क की दशा का जायजा लेते हुए मनरेगा से तत्काल इस सड़क को ठीक का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि बीत रविवार की रात से मंगलवार तक लगातार हुई बारिश के कारण •ालपुरवा-नधाना पथ पर भारी जलजमाव हो गया था। इसी बीच बुधवार की शाम पानी के दबाव से यह सड़क जलपुरवा गांव के समीप दस फीट दूरी में धंस गई। जिससे कई गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है। सड़क धंसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मुखिया ने बताया कि सड़क धंसने से इस पंचायत के चार गांव •ालपुरवा, नधाना, चकमं•ान तथा पेट बिररेचा का एक दूसरे से संपर्क भंग हो गया है। सड़क धंसने से सबसे अधिक परेशानी •ालपुरवा तथा नधाना गांव के ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है। इन गांवों के ग्रामीणों को सात किलोमीटर दूरी तय कर बाजार जाना पड़ा रहा है। बताया जाता है कि मुखिया से सड़क धंसने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ ने मनरेगा से इस सड़क को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया।