Gopalganj News: एटीएम कार्ड बदल उड़ा ले गए 2.90 लाख

Wed, 25 May 2016

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित एटीएम से पैसों की निकासी करने पहुंची एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर युवक ने उसके खाते से कई किश्त में दो लाख नब्बे हजार रुपये की निकासी कर ली। महिला को इस निकासी की जानकारी तब हुई, जब वह बैंक से पैसा निकासी करने पहुंची और उसे पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 44 रुपये शेष बचे हैं।

जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के खरहरवां गांव की सुनीता देवी अपने दहीभाता स्थित स्टेट बैंक के खाते से एटीएम के माध्यम से पैसों की निकासी करने के लिए सासामुसा बाजार गई थी। बताया जाता है कि वह बाजार के एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकासी करने लगी। इसी बीच मौका देखकर एक युवक ने महिला के एटीएम कार्ड को बदल दिया। इस बात की तब महिला को कोई भी जानकारी नहीं हो सकी। कुछ दिन बाद जब महिला बैंक से सीधे पैसों की निकासी करने के लिए फार्म भरा तो उसे पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 44 रुपये ही शेष है। जब उसने अपने एकाउंट का डिटेल निकलवाया तो पता चला कि उसके खाते से कुल निकासी की गई 2.90 लाख रुपये में से 1.10 लाख रुपये कटिहार जिले के बारसई घाट थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के ताजुद्दीन के खाते में ट्रांसफर किया गया है। महिला के बयान पर इस संबंध में ताजुद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry