राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर थाना क्षेत्र के ढोढ़वलिया गांव के समीप शुक्रवार की शाम ट्रक से हुई दुर्घटना के बाद थानाध्यक्ष की पिटाई के मामले मे थाने में 55 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस कांड में पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। कुचायकोट थाने मे तैनात दारोगा कृष्णा तिवारी के बयान पर कांड दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। उधर इस घटना में घायल थानाध्यक्ष अवधेश कुमार तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए पटना रवाना हो गए। पुलिस कार्रवाई के डर से गांव के तमाम लोग गांव छोड़कर फरार बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के ढोढ़वलिया गांव के पास सड़क पार कर रहे दरोगा सिंह की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना के बाद उग्र ग्रामीण सड़क पर उतर गए तथा हाइवे पर प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच सड़क जाम की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने लोगों द्वारा पीटे जा रहे ट्रक के चालक को अपने कब्जे में लेने के बाद ग्रामीणों को समझाना शुरू किया। उन्होंने ग्रामीणों से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात कही। लेकिन ग्रामीण इस बात के लिए तैयार नहीं हुए। विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ लोगो ने थानाध्यक्ष पर हमला करने उनकी पिटाई शुरू कर दी। जब थानाध्यक्ष ने भागने की कोशिश की तो वे कीचड़ में जा गिरे। जिसके बात ग्रामीणों ने एक बार फिर उनके साथ मारपीट की। इसके दौरान कुछ अन्य स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंच दारोगा को भीड़ से मुक्त कराकर थाना पहुंचाया। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद थानाध्यक्ष अवधेश कुमार इलाज के लिए पटना रवाना हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।