श्रीपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत

फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी के बंगाली टोला गांव के एक 18 वर्षीय युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.  घटना के बाद आक्रोशित लोग बगही-बथुआ बाजार मुख्य पथ के श्रीपुर कांटा चौराहे पर शव रख कर सड़क जाम कर आगजनी करने लगे. हंगामा के कारण स्थिति विस्फोटक होने लगी. 
कटेया, भोरे व फुलवरिया सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस को बुलाया गया. काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंगाली टोला गांव के उपेंद्र सरकार का पुत्र दिनेश कुमार अपने घर से श्रीपुर कांटा पर बाजार करने जा रहा था. जैसे ही वह चौतरवां गांव की चार मोहनी पर पहुंचा कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के खबर पाते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये  तथा शव के साथ श्रीपुर बाजार के चौराहे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे तथा आगजनी शुरू कर दी. वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry