भूमि विवाद में तलवार से हमला, नौ लोग घायल

सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जमीन पर कब्जा करने के लेकर हुए विवाद में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा तथा तलवार से हमला कर नौ लोगों को घायल कर दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी दो घायलों की हालत नाजुक देख पटना रेफर कर दिया गया।
घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि जलालपुर गांव निवासी श्रीलाल साह का अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। गुरुवार की शाम कुछ लोग इनकी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। इस बात की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे श्रीलाल साह तथा उनके परिवार के सदस्य जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने लगे। इसी को लेकर दोनों पक्ष में विवाद गहरा गया और दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इसी दौरान तलवार तथा लाठी डंडा से हमला कर एक पक्ष के श्रीलाल साह, नागेंद्र साह, दिनेश साह व नंद साह तथा दूसरे पक्ष के मकसूद आलम, अब्दुल हक ,सरफराज आलम, नुरबेगम, कैमूर बीबी, आसिफ आलम को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल नंद साह तथा दिनेश साह की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry