Thu, 28 Apr 2016
कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों में गुरुवार को 353 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 1325 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव प्रचार समाप्त होने क बाद मैदान में डटे प्रत्याशी बुधवार को पूरे दिन मतदान केन्द्रों पर पोलिंग एजेंट आदि की तैनाती की प्रक्रिया में लगे रहे।
मंगलवार को इन दोनों प्रखंड में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कहीं प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क में लगे रहे तो कहीं प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता बूथ पर पोलिंग एजेंट की तैनाती के कागजातों की तैयारी में लगे दिखे। बुधवार को सुबह से ही प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता पोलिंग एजेंट के घरों का चक्कर लगाते दिखे। साथ ही पोलिंग के दौरान अपने मतदाताओं को बूथ पर पहुंचकर वोट देने के लिए उन्हें समझाते भी दिखे। बुधवार को भी कुछ प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधने में दिखे। एक ओर जहां प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान की कवायद में लगा रहा तो प्रत्याशी बूथ मेनेजमेंट में। पूरे दिन कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में यही दौर चलता रहा। बहरहाल दोनों प्रखंड के बीस पंचायतों में होने वाले कुल 353 पदों के लिए चुनाव के लिए मतदाता गुरुवार को 1325 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में कैद करेंगे। जिनके भाग्य का फैसला 25 मई से प्रारंभ होने वाली मतगणना कार्य के बाद ही हो सकेगा।
बुधवार को भी खामोश दिखे मतदाता
मतदान के चौबीस घंटे पूर्व तक कटेया व पंचदेवरी प्रखंड के मतदाताओं की खामोशी को देखकर कई प्रत्याशी खुद परेशान नजर आए। चुनावी मैदान में उतरे पंचायत चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं। मतदान गुरुवार को होना है और 48 घंटे पूर्व गाना और बजाना के साथ मतदाताओं को लुभाने का काम खत्म हो गया। उसके बाद प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं।
इन पदों के लिए होगा चुनाव
पद कटेया पंचदेवरी
मुखिया 11 09
सरपंच 11 09
पंस सदस्य 15 13
जिप सदस्य 02 01
वार्ड सदस्य 123 114
पंच 16 29
कुल 178 175
-----------------------
किस पद पर कितने प्रत्याशी
पद कटेया पंचदेवरी
मुखिया 128 86
सरपंच 60 56
पंचायत समिति 104 91
जिला परिषद 11 14
वार्ड सदस्य 34 60
पंच 340 341
कुल 677 648