Thu, 28 Apr 2016
प्रखंड मुख्यालय स्थिति अंबेडकर भवन में बुधवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला लगाई गई। इसमें आग लगने से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने शराब बंदी के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बेचना और पीना दोनों पर पूर्णत: प्रतिबंध हैं। शराब बेचने तथा शराब पीते पकड़े जाने पर दस साल की सजा होगी। उन्होंने महिलाओं को शराब बंदी को लेकर पूर्ण रूप से जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में बीडीओ सतीश कुमार, सीओ चंदन कुमार, बीइओ अरुण कुमार श्रीवास्तव, एएसआई विनय कुमार पासवान, सुरेंद्र ओझा, अखिलेश्वर पाण्डेय, गुड्डू राजा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।