Thu, 28 Apr 2016
अब शहर में अपने काम काज के लिए आने वाले लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद ने शहर में आने वाले लोगों की प्यास बुझाने के लिए पहल की है। बुधवार को नगर परिषद ने शहर के चार मुख्य चौराहों पर शुद्ध पेयजल का स्टाल लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए कर्मियों को तैनात कर दिया। शहर के मुख्य चौराहों पर शुद्ध पेयजल का स्टाल लगाये जाने से राहगीरों को काफी राहत मिली है। इन स्टालों पर अपनी प्यास बुझाने को पहुंचे राहगीरों ने नप की इस पहल की जमकर सराहना किया।
अप्रैल माह की शुरुआत से ही पड़ रही भीषण गर्मी सभी के लिए परेशानी का कारण बन गयी है। इस महीने पारा लगातार चालीस डिग्री से अधिक बने रहने से चापाकल सूख जाने से पेयजल का भी संकट खड़ा हो गया है। चापाकल सूख जाने से सबसे अधिक परेशानी काम काज के लिए शहर में आने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीण इलाकों से शहर में आने वाले लोगों के चाय नाश्ता की दुकानें या बोतलबंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को विवश हो गए हैं। लेकिन अब राहगीरों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। भीषण गर्मी में पानी के लिए राहगीरों की परेशानी को देखते हुए नगर परिषद ने ब बुधवार को शहर के घोष मोड़, अम्बेडकर चौक, डाकघर चौक तथा मौनिया चौक पर शुद्ध पेयजल कर स्टाल लगाकर राहगीरों को पानी पिलाने के लिए कर्मियों को तैनात कर दिया। शहर के मुख्य चौराहों पर शुद्ध पेयजल का स्टाल लगाये जाने से राहगीरों को काफी राहत मिली है। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि पीएचइडी विभाग से शुद्ध पेयजल मंगाकर चौक चौराहों पर स्टाल लगाकर राहगीरों को पानी पिलाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि गर्मी भर स्टाल लगाकर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था जारी रहेगी।