Thu, 28 Apr 2016
थाना क्षेत्र के रसौंधी निवासी तथा कटेया के पूर्व प्रखंड प्रमुख 52 वर्षीय शिवप्रसाद पटेल का हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात पूर्व प्रखंड प्रमुख की तबीयत हार्ट अटैक होने से बिगड़ गई। परिजन इन्हें इलाज के लिए गोरखपुर ले गए जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह इनकी मौत हो गई। पूर्व प्रखंड प्रमुख के निधन की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधियों की भीड़ उनके घर पर उमड़ पड़ी। जनप्रतिनिधियों ने शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में विश्वरंजन स्वरूप पाठक, मनोज तिवारी, नंदलाल मौर्य, योगेंद्र तिवारी, बरकत हुसैन, दरोगा सिंह सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल रहे।