Gopalganj News: कल बक्से में बंद हो जाएगी 1325 प्रत्याशियों की किस्मत

Wed, 27 Apr 2016

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया। दूसरे चरण में कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में लगे रहे। चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद एक ओर प्रत्याशियों के खेमे में जोड़-घटाव का अंक गणित बनता-बिगड़ता रहा तो दूसरी ओर मतदाता मत डालने की तैयारियों में लग गये। गुरुवार को दोनों प्रखंड में चुनाव मैदान में डटे कुल 1325 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1.54 लाख मतदाता करेंगे।

मंगलवार को कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में दिन के पांच बजे तक चुनाव प्रचार से पूरा जोर जगाया। प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठकर मतदान की तैयारियों में लगे रहे। घरों में बैठे मतदाता भी बनते बिगड़ते समीकरण के बीच चुनावी चर्चा में लगे दिखे। घरों में विशेष तौर पर महिला मतदाता इस बात को लेकर सतर्क दिखीं कि उन्हें घर के कार्यो के बाद वोट डालने बूथ पर भी जाना है। मतदान के एक दिन पूर्व प्रत्याशी भी जीत के समीकरण में लगे दिखे। गुरुवार को मतदान के बाद चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटिका में कैद हो जाएगी। और इनके भाग्य का फैसला 25 मई को मतों की गणना के बाद ही होगा।

मतदाताओं में दिखी खामोशी

मतदान के दो दिन पूर्व तक कटेया व पंचदेवरी प्रखंड के मतदाताओं की खामोशी को देखकर कई प्रत्याशी मायूस नजर आए। चुनावी मैदान में उतरे पंचायत चुनाव के तमाम प्रत्याशियों के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मतदाता क्या गुल खिला रहे हैं। मतदान गुरुवार को होना है और 48 घंटे पूर्व गाना और बजाना के साथ मतदाताओं को लुभाने का काम खत्म हो गया। उसके बाद प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जाकर व्यक्तिगत संपर्क शुरू कर दिया। मंगलवार को प्रचार समाप्त होने के बाद भी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे दिखे। प्रत्याशी फोन व मोबाइल से भी वोट अपने पक्ष में देने के लिए निवेदन किये जाने के कार्य में भी लगे दिखे। लेकिन फिर भी मतदाता मुखर नहीं हुए। ऐसे में गुरुवार को जब मतदाता मतदान के लिए अपने-अपने घरों से निकलेंगे, तक उनका फैसला क्या होगा, इसको लेकर संशय बरकरार है।

इन पदों के लिए होगा फैसला

पद कटेया पंचदेवरी

मुखिया 11 09

सरपंच 11 09

पंचायत समिति 15 13

जिला परिषद 02 01

वार्ड सदस्य 123 114

पंच 16 29

कुल 178 175

इनसेट

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी

पद कटेया पंचदेवरी

मुखिया 128 86

सरपंच 60 56

पंचायत समिति 104 91

जिला परिषद 11 14

वार्ड सदस्य 34 60

पंच 340 341

कुल 677 648

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry