Gopalganj News: बनाए जाएंगे दो वोटिंग कंपार्टमेंट

Wed, 27 Apr 2016

एक साथ छह पदों पर हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं को छह बैलेट पेपर पर मोहर लगाने में अधिक समय लगने को देखते हुए इस बार एक ही मतदान केंद्र पर दो-दो वोटिंग कंपारटमेंट बनाने की तैयारी चल रही है। वैसे मतदान केंद्र जहां चार सौ से अधिक मतदाता है। वहां दो-दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाये जाएंगे। प्रखंड चुनाव पदाधिकारी अरविंद शाही ने बताया कि ऐसे बूथों की संख्या सिधवलिया में बहुत कम है। जहां दो-दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने की जरूरत होगी। बताते चले कि पंचायत चुनाव में एक मतदाता को जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच सदस्य का मतदान करना है। जिसमें से कुछ स्थान पर पंच तथा वार्ड सदस्यों का चयन निर्विरोध हो चुका है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry