Tue, 26 Apr 2016
नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में सोमवार को अचानक लगी आग की चपेट में आने से चार झोपड़ी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गयी। आग की चपेट में आने से फतहां गांव के चांद अंसारी, इस्लाम अंसारी, सलीम अंसारी व कलाम अंसारी की झोपड़ी जलकर राख हो गयी। आग की चपेट में आने से इन घरों में रखी गयी हजारों की संपत्ति भी जलकर नष्ट हो गई।