Gopalganj News: दूसरे चरण के मतदान में रहेगी कड़ी चौकसी

Wed, 27 Apr 2016

गुरुवार को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे। प्रशासन ने इस चरण में कटेया व पंचदेवरी में होने वाले चुनाव के लिए कड़ी चौकसी का निर्देश दिया है। इस चरण में दोनों प्रखंड के कुल 1.54 लाख मतदाता 296 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर बिहार पुलिस व गृहरक्षकों को तैनात करने का निर्देश जारी किया है। दूसरे चरण के संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है। मतदान कड़ी चौकसी के बीच सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। शाम पांच बजे के पूर्व अगर कोई भी मतदाता पंक्ति में खड़ा हो जाता है कि उस स्थिति में पंक्ति में खड़े हरेक मतदाता को मतदान का अवसर दिया जाएगा।

जिले में कराए जा रहे आठ चरण के पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की सीमा से लगे कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा। इस चरण में कुल 1,54,953 मतदाता 353 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 1325 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रशासनिक तौर पर गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। चुनाव को लेकर बनाये गये दो सुपर जोन, चार जोन व 20 सेक्टर के माध्यम से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यूपी की सीमा से लगे इलाकों में विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

यूपी बार्डर पर विशेष निगरानी

जिले के दो प्रखंड में बनाये गये 296 बूथों में से कई बूथ यूपी की सीमा पर भी स्थित हैं। यूपी की सीमा पर स्थित इन बूथों पर विशेष रूप से अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में सघन गश्ती के लिए पेट्रोलिंग पार्टी को भी लगाया गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry