Wed, 27 Apr 2016
बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में विश्व बैंक के सौजन्य से चल रहे चार दिवसीय नई कंप्यूटर प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभारी रफिक अली ने बताया कि प्रशिक्षक मंकेश्वर महतो एवं संगीता कुमारी ने आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं से खाता खोलवाने, सरकार की अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री जीवन रक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी शाहिद नजबी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं।