Gopalganj News: आग की चपेट में आने से 17 घर जलकर राख

Wed, 27 Apr 2016

मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव में मंगलवार को खाना पकाने के दौरान लगी आग से 17 घर जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से घर में रखे गए अनाज, कपड़ा सहित लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि बढ़ेया गांव स्थित दलित बस्ती में एक महिला मंगलवार को एक घर में खाना पका रही थी। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी ने गांव के लक्ष्मण राम, प्रभु राम, मनेला राम व मुन्ना साई सहित 17 लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर में रखे गए कपड़ा व अनाज सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। अगलगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गए।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry