Wed, 27 Apr 2016
गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पकड़ियार मुसहर टोली गांव में सोमवार को हुई अगलगी की घटना के बाद अग्नि पीड़ित करीब एक सौ परिवारों के लोगों की जिंदगी ही बदल गयी है। आग ही एक चिंगारी ने एक साथ करीब सौ घरों को राख कर सभी लोगों को खुले आसमान व पेड़ की छांव में जीने को विवश कर दिया है। भीषण आपदा से प्रभावित इन परिवारों के लोगों को प्रशासनिक स्तर पर अबतक किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
सोमवार को हुए अग्निकांड में शाहपुर पकड़ियार मुसहर टोली गांव के लोग पूरी तरह से परेशान हो चले हैं। घटना के बाद खुले आसमान के नीचे परिवार के छोटे बच्चों व महिलाओं के साथ रात गुजारने को विवश इन परिवार के लोगों ने बताया कि आग की तबाही के बाद गांव के सैकड़ों परिवार के लोग पेड़ के छाव में रह रहे है। अगलगी की इस घटना में खाने को अनाज के साथ चापाकल भी जलकर राख हो गया था। ऐसे में सोमवार की रात उन्हें बगैर खाए पीए ही गुजारनी पड़ी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें राहत उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी। लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी उन्हें कुछ भी नहीं मिला। इस संबंध में जब सीओ राजीव रंजन कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अग्निकांड के पीड़ित लोगों की सूची बनाई जा रही है। जल्द ही इन लोगों के बीच सहायता राशि का वितरण किया जाएगा।