Wed, 27 Apr 2016
थाना क्षेत्र के बड़की पिपराही गांव में मंगलवार को मोबाइल मांगने के विवाद में गांव के दो पक्षों बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने लाठी डंडा से हमला कर पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बड़की पिपराही गांव निवासी शहजाद आलम ने अपना मोबाइल पड़ोस के एक युवक को दिया था। मंगलवार को वह मोबाइल मांगने के लिये जब पड़ोसी के पास पहुंचा तो शहजाद आलम को पड़ोस के लोगों लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुत्र को पीटते देख बचाने गए पिता नेसार अहमद को भी पिटाई की गयी। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।