Gopalganj News: फोन पर मांगी बीस लाख की रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज

Sat, 23 Apr 2016

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के राहुल कुमार से फोन पर बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी में पैसा देने से इनकार करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दिये जाने के बाद डरे राहुल कुमार ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने राहुल कुमार के मोबाइल फोन पर एक एसएमएस भेजा। जिसमें बीस लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी। घटना के बाद पहले तो उन्होंने एसएमएस भेजने वाले व्यक्ति का अपने स्तर पर पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन एसएमएस वाले का सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा मुहैया करने तथा रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी। उधर रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद राहुल कुमार तथा उनके परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गयी है। पुलिस कांड अंकित कर मामले की छानबीन में लग गयी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry