Gopalganj News: पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

Sat, 23 Apr 2016

भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में पिकअप लेकर भागने का प्रयास कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। युवक की धुनाई के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी विजेंद्र यादव अपने साथियों के साथ उचकागांव के बड़कागांव की तरफ गया था। वहां से भोरे की तरफ आने के लिए उन्होने एक पिकअप को रिजर्व किया और पिकअप में बैठक कर भोरे की तरफ आने लगे। इसी बीच विजेंद्र यादव व उनके साथी पिकअप चालक को भोरे के हुस्सेपुर गांव में रोक कर पिकअप को लूटने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच वहां पहुंचे ग्रामीण विजेंद्र यादव को पकड़ कर जमकर धुनाई करने लगे। हालांकि उसके साथी पिकअप लेकर फरार हो गये। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने युवक की धुनाई करने के बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में कर उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry