Thu, 26 May 2016
पंचायत चुनाव के मतों की गणना के दूसरे दिन शाम के पांच बजे तक कुल 52 पंचायतों में मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। दूसरे दिन के मतों की गणना के दौरान पहले दिन के मुकाबले कुछ अधिक रफ्तार दिखी। दूसरे दिन की गणना के दौरान भी प्रत्याशी से लेकर उनके समर्थक तक पूरी तरह से बेचैन दिखे।
जानकार सूत्रों ने बताया कि जिला पंचायत राज कार्यालय ने दूसरे दिन के मतों की गणना के लिए बकायदा लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन पहले दिन की सुस्ती के कारण दूसरे दिन भी निर्धारित किये गये पंचायतों में गणना का कार्य पूर्ण नहीं हो सका। बावजूद इसके अधिकारी इस बात को लेकर खुश थे कि पहले दिन के मुकाबले इस कार्य में तेजी आ गई। दूसरे दिन के मतों की गणना के दूसरे घंटे से ही चुनाव परिणाम आने लगे। दूसरे दिन के मतों की गणना को लेकर सभी गणना स्थल व आसपास के इलाके में मेले जैसा माहौल रहा। दूसरे दिन की गणना में सबसे अधिक सुस्ती बरौली प्रखंड में रही।
पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर निर्वाचित
दूसरे दिन मतों की गणना के बाद मुखिया पद के लिए कटेया प्रखंड के अमेया पंचायत से कलान्ती देवी, गौरा पंचायत से दिनेश पाण्डेय, भेड़िया पंचायत से मानती देवी तथा पटखौली पंचायत से गायत्री देवी निर्वाचित घोषित की गई। इसी प्रकार विजयीपुर के खिरीडीह पंचायत से पारसनाथ यादव तथा पगरा से रामबालक राम, कुचायकोट प्रखंड के बड़हरा पंचायत से विनोद कुमार गुप्ता, सेमरा से विक्रमा राम, अहिरौली दुबौली से उमा देवी, उंचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे से रामावती देवी, हरपुर से रहमत अली, सांखे खास से मंजू देवी, उंचकागांव पंचायत से अरविंद कुमार राय, गोपालगंज प्रखंड के बरईपट्टी पंचायत से कृष्णा यादव, विशुनपुर पश्चिमी से मुकुन्द पासवान, विशुनपुर पूर्वी से अमर यादव, हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार से सुषमा देवी, फतेहपुर से अमर शक्ति सिंह, खैरटिया से शैलेजा खातून तथा एकडंगा से संदीप बैठा, भोरे प्रखंड के हरदियां से अनिता देवी तथा भोरे पंचायत से पदुम देवी, फुलवरिया प्रखंड के बैरागी टोला से मंजू देवी, बथुआ बाजार से संजीदा खातून तथा चमारीपट्टी से प्रमिला देवी, पंचदेवरी प्रखंड के कोईसा खुर्द से रामसकल सिंह, सिकटिया से सोनी देवी, मझवलिया से अम्बेश तिवारी, थावे प्रखंड के बरारी जगदीश से लालसा देवी तथा सेमरा से नूर जहां, सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर से वकील राय, बखरौर से संतोष पटेल, बुधसी से रंजू देवी, बैकुंठपुर प्रखंड के खैरा आजम से वकील सिंह तथा रेवतिथ से शीला देवी, मांझा प्रखंड के पैठानपट्टी से शाहिन सुल्तान तथा छवहीं तक्की से रीना देवीे निर्वाचित घोषित की गई।