Fri, 27 May 2016
पंचायत चुनाव के मतगणना के चौथे दिन जिला परिषद के सात सीटों के परिणाम घोषित किए गए। जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर फिर से चुनाव जीतने में सफल रहे।
गुरुवार को जो सात चुनाव परिणाम घोषित हुए उनमें जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक कटेया से नीरज कुमार राय उर्फ मुकुल राय ने विजय तिवारी को करीब चार सौ मतों के अंतर से हराया। क्षेत्र संख्या दस कुचायकोट से पुष्पा देवी चुनाव जीतने में सफल रहीं। जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 उंचकागांव से मालती देवी ने पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश सिंह को 179 मतों के अंतर से हरा दिया। इसी प्रकार जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 मांझा से अवधेश मांझी चुनाव जीतने में सफल रहे। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 बरौली से सुधा देवी तथा क्षेत्र संख्या चार विजयीपुर से रीना देवी ने जीत दर्ज किया।