Fri, 27 May 2016
लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को पंचायत चुनाव के मतों की गणना का कार्य जारी रहा। मतों की गणना के तीसरे दिन तक कुल सौ पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इस बार पंचायत चुनाव के परिणाम काफी चौंकाने वाले रहे। कई दिग्गज अपनी पुरानी सीट को बचा पाने में विफल रहे तो कई दिग्गजों ने लगातार दूसरी व तीसरी बार जीत दर्ज की। तीसरे दिन के मतों की गणना के दौरान शुरुआती दो दिन के मुकाबले कुछ अधिक रफ्तार दिखी। शुक्रवार को मतगणना के तीसरे दिन पर्याप्त तेजी दिखी। हरेक प्रखंड में मतों की गणना की रफ्तार बढ़ी दिखी। तीसरे दिन के मतों की गणना के दूसरे घंटे से ही चुनाव परिणाम आने लगे। तीसरे दिन के मतों की गणना को लेकर सभी गणना स्थल व आसपास के इलाके में मेले जैसा माहौल रहा।
पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर निर्वाचित
तीसरे दिन मतों की गणना के बाद मुखिया पद के लिए कटेया प्रखंड के पड़रिया से गौरीशंकर चौबे तथा करकटहां पंचायत से कदम देवी निर्वाचित घोषित की गई। इसी प्रकार कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत से अर्चना देवी, विक्रमपुर से शैलेश ओझा तथा सोनहुला गोखुल से शशिबाला देवी, उंचकागांव प्रखंड के जमसड़ से बसंती देवी, परसौनी खास मोहन लाल प्रसाद, झीरवां से लीलावती देवी, लुहसी से सरिता देवी, नवादा परसौनी से अच्छेलाल यादव, गोपालगंज प्रखंड के जादोपुर शुक्ल पंचायत से सुबुकतारा खातून, कोन्हवां से मनोज कुमार सिंह, तथा एकडेरवां से राजनारायण साह, हथुआ प्रखंड के कुसौंधी पंचायत से नजमा खातून, चैनपुर पंचायत से शांता शाही, पंचफेड़ा पंचायत से पूनम राय, भोरे प्रखंड के डुमर नरेन्द्र पंचायत से इसरावती देवी, कल्याणपुर से कदम देवी, बनकटा जगीरदारी से सरिता देवी फुलवरिया प्रखंड के फुलवरिया पंचायत से अनवर हुसैन, पंचदेवरी प्रखंड के सेमरिया पंचायत से धु्रव ठाकुर, बनकटिया पंचायत से कलावती देवी, भगवानपुर से मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, खालगांव से गायत्री देवी थावे प्रखंड के विदेशी टोला से उमेश यादव, वृन्दावन से सरिता देवी, जगमलवां से इजाजुल हक, एकडेरवां से पुष्पा देवी, सिधवलिया प्रखंड के बुचेया प्रखंड से जयंती देवी, बैकुंठपुर प्रखंड के आजबीनगर पंचायत से प्रमोद कुमार यादव, दिघवा दुबौली दक्षिण से सुनील सिंह, हकाम से सविता देवी, मांझा प्रखंड के देवापुर शेख पुर्दिल पंचायत से नूर तारा खातून, अदमापुर से निर्मला देवी, मांझा पश्चिमी से राधा देवी, मांझा पूर्वी से अशोक पटेल, बंगरा से रत्नावली देवी, प्रतापपुर से जयप्रकाश सिंह,
सिपाह खास से दीपक गिरी, बरौली प्रखंड के मोगल बिरैचा से पंकज कुमार श्रीवास्तव, सलेमपुर पूर्वी से कुरैशा बेगम, कहला से सुनीता देवी, सोनवर्षा से पुष्पा देवी, बतरदेह से चन्द्रदीप चौधरी निर्वाचित घोषित की गई।