Sun, 10 Apr 2016
चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वैसे तो चुनाव में तमाम प्रत्याशी महंगे वाहनों से भी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रचार के लिए बाइक प्रत्याशी को खूब भा रही है। प्रखंड क्षेत्र में बाइक में स्पीकर लगाकर कैसेट के माध्यम से प्रचार अभियान तेज हो गया है। प्रचार का यह सिलसिला पौ फटने से लेकर देर शाम तक चल रहा है। लोकप्रिय लोक गीतों से लेकर हिन्दी गानों के पैरोडी गीत से गली मोहल्ले से लेकर चौक चौराहों गुलजार हो रहे है। खासकर युवाओं को बाइक पर लगे स्पीकर से प्रचार करना खासा पसंद आ रहा है। प्रत्याशी जन संपर्क के लिए गांवों में पहुंच रहे हैं और उनके आगे आगे समर्थक स्पीकर लगे बाइक पर कैसेट बजाते हुए माहौल में जोश भर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में बाइक प्रचार का महत्वपूर्ण साधन बन गया है। प्रचार प्रयास के तमाम साधनों के बीच प्रचार प्रसार के लिए बाइक का ही सर्वाधिक प्रयोग हो रहा है।