Sat, 09 Apr 2016
गोपालपुर थाना क्षेत्र में चाणी गांव के पास गंडक नहर के किनारे शुक्रवार की सुबह एक पेड़ से पूरी तरह नग्न एक 25 वर्षीय युवती का शव लटकते हुए देखकर सनसनी फैल गई। पेड़ पर युवती का शव लटकने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। युवती के दोनों हाथ उसी के कपड़े से बंधे थे। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह गोपालपुर पुलिस को सूचना मिली कि चाणी गांव के पास गंडक नहर 30 आरडी से हथुआ के तरफ जाने वाली नहर के किनारे एक युवती का शव पेड़ से लटक रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती का शव पूरी तरह नग्न है और एक छोटे पेड़ की टहनी से उसका शव लटक रहा था। युवती के कपड़े से ही उसके हाथ बंधे हुए थे। युवती के अंत वस्त्र भी घटनास्थल के बगल में ही पड़ा था। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया था। बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर पेड़ से लटका दिया गया होगा। इस संबंध में पूछे जाने पर गोपालपुर थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि आसपास के थानों में भी सूचना दे दी गयी है। शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। बतातें चलें कि पूर्व भी कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास भी एक अज्ञात युवक का शव ऐसे ही फेंका हुआ मिला था। जिसकी शिनाख्त आज तक नहीं हो सकी है।