Sat, 09 Apr 2016
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने शनिवार को पंचायत चुनाव के तैयारियों की विधिवत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में अविलंब वाहन कोषांग का गठन करने के साथ ही वाहन की जरुरत के हिसाब से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र का पूर्ण विवरण अंकित कराने का निर्देश जारी किया। साथ ही बूथ पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्देश के बाद भी बरौली से मतदान केन्द्र पर गश्तीदल व दंडाधिकारियों का रुट चार्ट अबतक अप्राप्त है। उन्होंने बीडीओ को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया। बैठक में भोरे व कटेया बीडीओ से मतदान केन्द्र वार विखंडित मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया। बैठक में मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर भुगतान के आधार पर भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान लाइव वेवकास्टिंग के लिए विहित प्रपत्र में वांछित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया। बैठक में सभी कोषांग के पदाधिकारी व बीडीओ मौजूद थे।