Mon, 06 Jun 2016
आगामी 27 जून से 30 जून के बीच होने वाला प्रखंड प्रमुख का चुनाव आरक्षण रोस्टर के हिसाब से ही होगा। सभी संबंधित प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारियों को प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन के समय आरक्षण रोस्टर का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश जारी किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी 27 जून से 30 जून तक प्रखंड प्रमुख का निर्वाचन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख चुनाव के दौरान संबंधित अनुमंडल के एसडीओ को तैनात रहने का निर्देश जारी किया है। चुनाव के दौरान हाल में निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अलावा इसके पंचायत समिति की पहली बैठक में निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण व प्रमुख तथा उसके बाद उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश जारी किया गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमुख पद के निर्वाचन के दौरान चुनाव स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने का निर्देश दिया है। ताकि विधि व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं हो।
इस आरक्षण रोस्टर पर होगा चुनाव
प्रखंड आरक्षण
कटेया अनारक्षित अन्य
पंचदेवरी अनारक्षित अन्य
विजयीपुर अनारक्षित महिला
भोरे अनुसूचित जाति अन्य
फुलवरिया अनारक्षित महिला
कुचायकोट अनारक्षित महिला
उचकागांव अनारक्षित अन्य
हथुआ पिछड़ा वर्ग महिला
थावे अनारक्षित महिला
गोपालगंज अनारक्षित अन्य
मांझा पिछड़ा वर्ग अन्य
बरौली अनुसूचित जाति महिला
सिधवलिया अनारक्षित अन्य
बैकुंठपुर अनारक्षित महिला