Mon, 06 Jun 2016
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान गंडक नदी पर बनाए गये तटबंध की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व ठोस कदम उठाने का निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान उन्होंने बाढ़ आने की स्थिति विस्थापित लोगों के ठहराव के लिए शरण स्थल का चयन अविलंब पूर्ण करने का निर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी निजी नाव के निबंधन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय को निजी नावों का निबंधन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बाढ़ सहायता के लिए स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, पीएचईडी, टेलीकॉम, आदि विभागों को पूर्व से ही तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया। अलावा इसके जिलाधिकारी ने सभी अंचल पदाधिकारियों को पंचायत व वार्ड स्तर पर नजरी नक्शा व कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। इस नक्शा में सभी ऊंचे स्थानों जैसे सामुदायिक भवन, विद्यालय व अन्य उपयोगी स्थलों की पहचान का उन्हें चिन्हित करने का निर्देश जारी किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता के अलावा मोबाइल मेडिकल टीम को भी तैयार करने का निर्देश दिया। अलावा इसके महाजाल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया। बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र एवं संबंधित अंचल पदाधिकारी मौजूद थे।