Gopalganj News: पहले चरण में 52.1 प्रतिशत पड़े वोट

Sun, 24 Apr 2016

रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों ने जोश दिखाया। इस चरण में शाम के पांच बजे तक 52.1 प्रतिशत मतदान हुआ। पांच बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। जिसके कारण यहां शाम के छह बजे के बाद तक मतदान होता रहा। पहले चरण में विजयीपुर प्रखंड में अधिक मतदान हुआ। यहां 54.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। जबकि भोरे प्रखंड में 50.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन दोनों प्रखंड में 2011 में हुए पंचायत चुनाव के मुकाबले अधिक मतदान दर्ज किया गया। पहले चरण के मतदान के दौरान कई स्थानों पर छिटपुट मारपीट की घटनाएं हुई। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों व उसके समर्थकों ने मतदाताओं को डराने धमकाने की भी शिकायतें की। प्रशासन ने दावा किया कि तमाम शिकायतों की जांच जोनल व सेक्टर दंडाधिकारियों से कराया गया। लेकिन तमाम आरोप निराधार मिले। पहले चरण की वोटिंग में कई स्थानों से दो दर्जन से अधिक लोगों को मतदान में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया। जिलाधिकारी राहुल कुमार व एसपी रवि रंजन कुमार दोनों प्रखंड में मतदान के दौरान बूथों पर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लेने में लगे रहे।

रविवार की सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के साथ ही मतदाताओं ने अपना पूरा जोश दिखाया। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचकर पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतिक्षा करते दिखे। सुबह के पहले घंटे में इन दोनों प्रखंड में करीब छह प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दूसरे घंटे में भी मतदान की प्रक्रिया में तेजी रही। दिन के 11 बजे के बाद तेज गर्मी के बीच बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला कुछ कम हुआ। लेकिन दिन के 11 बजे तक करीब 22 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी थी। तेज धूप का असर कम होने के बाद दिन के तीन बजे से मतदान की प्रक्रिया में फिर से तेजी आयी और शाम के पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 52 रहा। जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कई बूथों पर शाम के छह बजे के बाद भी मतदाता बूथों पर पंक्ति में खड़े हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा कुछ और बढ़ सकता है।

कहां पड़ा कितना वोट

प्रखंड मतदान प्रतिशत

विजयीपुर 54.23

भोरे 50.12

दोनों प्रखंड में प्रत्येक घंटे में मतदान का प्रतिशत

समय प्रतिशत

8 बजे 06.0

9 बजे 11.8

10 बजे 15.3

11 बजे 22.1

12 बजे 26.8

01 बजे 31.4

02 बजे 34.8

03 बजे 42.5

04 बजे 48.7

05 बजे 52.1

नोट :- मतदान अवधि समाप्त होने के बाद भी कई बूथों पर मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry