Sat, 28 May 2016
मतगणना के चौथे दिन शनिवार को पंचायत समिति के कुल 70 सीटों के लिए चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गये। इस प्रकार अबतक पंचायत समिति के लिए 190 पदों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। चौथे दिन शाम के पांच बजे तक कटेया प्रखंड के क्षेत्र संख्या 10 से अनिता देवी, 11 से देवेन्द्र राय, 12 मुबारक अंसारी, 13 से चन्द्रभूषण शर्मा, 14 से माधुरी मिश्र, 15 से मनीष कुमार मिश्र, भोरे प्रखंड के क्षेत्र संख्या 11 से प्रेमचन्द गुप्ता, 12 से रामाश्रय राम, 13 से सीता देवी, 14 से केशव मिश्र, 15 से चंदन कुमार यादव, 16 से देवेन्द्र कुमार राय, 17 से अनिल कुमार सिंह, 18 से जजबुल नेशा, पंचदेवरी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 12 से, रीना देवी 13 से गंगेश्वर प्रसाद कुचायकोट प्रखंड के 17 से राकेश कुमार तिवारी, 18 से वीरेश कुमार सिंह, 19 से रीता देवी, 20 से बबली देवी, 21 से बिंदावती देवी, 15 से शंभू शाही, 16 से रीना देवी तथा 14 से मुन्ना राय निर्वाचित घोषित की गई। इसी प्रकार हथुआ प्रखंड के क्षेत्र संख्या 11 से रीता देवी, 12 से सोनमती देवी, 13 से कामाख्या नारायण भगत, 14 से रामाशंकर राम, 15 से फुलसुनरी देवी, 16 से उषा देवी, 17 से लीलावती देवी, 18 से रतिकांत उंचकागांव प्रखंड के क्षेत्र संख्या 15 से कालिकेश्वर रावत, 16 से विजेश्वर सिंह, 17 से त्रियोगी यादव, 18 से सुरेन्द्र साह, 19 से राजू मांझी, 20 से मिनती देवी, थावे प्रखंड के क्षेत्र संख्या 12 से शांति देवी, 13 से सविता देवी, 14 से लक्ष्मण ठाकुर, बैकुंठपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 14 से भीखु सिंह, 15 से चन्देश्वर महतो, 16 से सुगान्ती देवी निर्वाचित घोषित किए गये हैं।