Sun, 22 May 2016
सातवें चरण का पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सिधवलिया प्रखंड के बघवार गांव में वोट देने व न देने के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों ओर से हुई मारपीट में कुल 16 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार की शाम जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दौरान वोट नहीं देने के विवाद को लेकर बीडीसी प्रत्याशी मदन बैठा व उनके परिवार के लोग इसी गांव के पंकज ठाकुर के परिवार के लोगों से भिड़ गए। इस बीच दोनों ओर से हुई मारपीट में एक पक्ष से पंकज ठाकुर, देवचंद ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, बृजमोहन ठाकुर, परमा ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर, श्रीकांत ठाकुर तथा कैलाश ठाकुर एवं दूसरे पक्ष से चन्द्रदेव बैठा, विद्या बैठा, मदन बैठा, जगदेव बैठा, धर्मदेव बैठा, हरेश बैठा, मनोज बैठा तथा नवलेश बैठा घायल हो गए। सभी घायलों को परिवार के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद एक पक्ष से परमा ठाकुर तथा दूसरे पक्ष से चन्देश्वर बैठा, हरेश ठाकुर, नवलेश ठाकुर तथा बीडीसी प्रत्याशी मदन बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।