Gopalganj News: विखंडित प्रतिमा गंडक में विसर्जित

Tue, 03 May 2016

थाना क्षेत्र के बघउच बाजार में स्थित एक मंदिर में चार फुट ऊंची राम जानकी की विखंडित मूर्ति को ग्रामीणों ने गंडक नदी में विसर्जित कर दिया। इस बीच मूर्ति विखंडित होने को लेकर तरह-तरह की अफवाहो की तरफ ग्रामीणों ने ध्यान नहीं दिया। यूं तो काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंच गए थे लेकिन ग्रामीणों ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए मूर्ति को गंडक नदी में विसर्जित कर दिया। बघउच बाजार स्थित चौराहे पर करीब 45 वर्ष पुराना एक मंदिर है। जिसके एक हिस्से में शिवलिंग और दूसरे में राम जानकी की मूर्ति स्थापित है। हालांकि मंदिर का बाहरी हिस्से का निर्माण अभी पूर्ण नहीं है। लेकिन मंदिर में पूजा पाठ होता रहा है। सोमवार की सुबह मंदिर में एक महिला पूजा कर रही थी। इसी दौरान अचानक राम जानकी की प्रतिमा गिरकर विखंडित हो गई। प्रतिमा विखंडित होने को लेकर इलाके में अफवाह फैल गई। तरह तरह के अफवाह सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। हालांकि ग्रामीणों ने अफवाह पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मामले का पता किया तो पूजा के दौरान मूर्ति गिरने से विखंडित होने की बात सामने आयी। ग्रामीणों ने आपस में सलाह के बाद विखंडित मूर्ति को गंडक नदी में विसर्जित कर दिया। मूर्ति विसर्जित करने वालों मे उपेंद्र साह, अब्दुल रहीम, दीपू लाल, सूरज कुमार, छोटे लाल महतो, मुकेश श्रीवास्तव समेत तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry